वाराणसी: बस से नशीले इंजेक्शन व दवाएं बरामद | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत परिवहन विभाग के चौधरी चरण सिंह बस अड्डे पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब ढाई लाख की नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों युवकों को एक बस से पकड़ा गया है।फिलहाल पुलिस और अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी युवकों से दवाओं के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही हैं। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम के अधिकारियों के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बाताया कि दो युवकों के लाखों की नशीली दवाएं लेकर आने की सूचना के बाद कानपुर से आने वाली बस में छापेमारी की गई, जहां से इन दो युवकों को हिरासत में लिया गया और उनके सामान की जांच की गई तो उसमे दवाएं मिलीं। जिन्हे सप्तसागर मंडी में सप्लाई करना था। ड्रग इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बताया कि रोडवेज बस से इन्हे पकड़ा गया है। पहले इन्होने दवाओं को एंटिबाइटिक बताया पर जब जांच की गई तो सभी नशीली दवाएं निकली जो नारकोटिक्स में आती हैं। दवा की कुल कीमत ढाई लाख रुपए हैं। फिलहाल पकड़े गए युवकों को सिगरा थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। ड्रग इन्स्पेक्टर ने बताया कि जांच की जा रही है, जिस मेडिकल स्टोर की दवा है ये उसपर भी कार्रवाई की जाएगी।


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ