नया सवेरा नेटवर्क
मिर्जापुर। रूद्र इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़, मिर्जापुर में 30 जून शुक्रवार को सीबीएसई, नई दिल्ली की तरफ से कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑन वैल्यू एजुकेशन, विषय पर शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ दूर-दराज से आए विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
संस्था के मैनेजर श्रवण सिंह, ट्रस्टी आकांक्षा सिंह, डायरेक्टर प्रमोद मौर्या, प्रधानाचार्या अंजलि मित्तल ने प्रशिक्षक डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य डी.पी.एस. वाराणसी) एवं अर्चना तिवारी (प्रधानाचार्य टैगोर पब्लिक स्कूल प्रयागराज) का स्वागत किया।
माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल सदैव शिक्षा को रुचिकर बनाने के लिए प्रयासरत रहता है, जिसका मूल -मंत्र 'गुणवत्तापूर्ण मानव जीवन का निर्माण करना' है, जो समाज और देश के लिए अमूल्य योगदान करने में सहायक होते हैं। टीम रूद्र इंटरनेशनल स्कूल सदैव अपने पथ पर अग्रसर है।
संस्था के चेयरमैन डॉ. अंबरीश दूबे ने ऐसे उत्कृष्ट आयोजन के लिए सीबीएसई, विद्यालय की प्रधानाचार्या, मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर्स, समस्त उपस्थित कर्मचारियों एवं प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु उपस्थित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास व्यक्त किया कि शिक्षा को रुचिकर और मूल्यपरक बनाने के लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहेंगे। अंत में प्रधानाचार्या अंजलि मित्तल ने प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ