जौनपुर: अवैध शराब की रोकथाम के लिए ट्रकों की ली गई तलाशी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रोकने व लगाम लगाने को लेकर बदलापुर आबकारी विभाग की टीम ने ट्रकों की गहन तलाशी ली। बदलापुर सर्किल के आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह ने दुकानों के अलावा हाइवे पर खड़ी ट्रकों का तिरपाल उठवाकर उसमें लदे सामान का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल किसी वाहन पर कोई मादक पदार्थ नहीं मिला। शनिवार को आबकारी निरीक्षक ने अपने साथ सिपाही विनय कुमार, सुधीर सिंह व सुरेश पटेल के साथ टीम बनाकर क्षेत्र के कई दुकानों का निरीक्षण किया। किसी दुकान पर कोई अवैध पदार्थ नहीं पाया गया। उसके बाद उनकी टीम धनियामऊ बाजार के हाइवे पर स्थित एक ढाबे पर पहुंची। यहां खड़ी दर्जन भर ट्रकों की तलाशी लिया। किसी भी वाहन से कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। निरीक्षक ने बताया प्रशासन अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थ की बिक्री रोकने को लेकर कटिबद्ध है। मुखबिर की सूचना पर अवैध बिक्री स्थलों पर छापेमारी की की जा रही है।