नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गलगला शहीद बाजार स्थित मेडिकल स्टोर का ताला गुरु वार की रात चोरों ने तोड़ दिया। चोर दुकान में रखे एक लाख रु पये नकद, दवाइयां और जरूरी कागजात उठा ले गए। सुुबह जानकारी होने पर पीडि़त ने थाने पर सूचना दी। गलगलाशहीद-जुनेदपुर निवासी रामदेव वर्मा का गलगलाशहीद बाजार में मेडिकल स्टोर है। गुरूवार की देर रात वह मेडिकल स्टोर बंद करके घर चले गए थे। देर रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया और शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर पहुंचे और दुकान में रखा गया एक लाख नकद,दवाइयां और जरूरी कागजात उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर जब वह दुकान पर पहुंचें पहुंचे तो शटर का ताला टूटा मिला। पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीडि़त की सूचना पर मामले की छानबीन की जा रही है।
Advt |
0 टिप्पणियाँ