नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद। थाना क्षेत्र के मलिक बहादुरपुर गांव में गोमती नदी के किनारे एक युवक की लाश पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जफराबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त की और अपने अधीनस्थों को आवश्यक हेतु निर्देश दिया। बताया जाता है कि उक्त थाना क्षेत्र के गोडा नं०1 रसूलाबाद गांव निवासी संतोष उर्फ लल्लू 38 वर्ष पुत्र रामलाल भूजा का शव रविवार को अहमदपुर क्षेत्र के मलिक बहादुर पुर गांव में गोमती नदी के किनारे पाई गयी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जफराबाद राजाराम द्विवेदी, चौकी प्रभारी ईश्वर चन्द्र तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने घटना के बाबत अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिया। संतोष उर्फ लल्लू की मौत कैसे हुई, यह मामला पूरी तरह संदिग्ध बना हुआ है और इस घटना को लेकर लोगों में जितनी मुंह, उतनी बातें हो रही है।
0 टिप्पणियाँ