Blood Sugar कंट्रोल करना है तो दूध में मिला दें ये एक चीज, डायबिटीज में मिलेगी राहत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भारत समेत दुनियाभर में डायबिटीज से परेशान लोगों की कमी नहीं है. ये बीमारी अगर एक बार किसी को हो जाए, तो उम्रभर उसका पीछा नहीं छोड़ती. इसमें या तो शरीर में इंसुलिन का सिक्रीशन सही तरीके से नहीं हो पाता या फिर हमारा शरीर इंसुलिन का इस्तेमाल सही से नहीं कर पाता. मधुमेह के रोगियों  को अपनी डाइट और डेली एक्टिविटीज का खास ख्याल रखना पड़ता है, वरना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल से बाहर हो जाता है. आइए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए.

  • दूध में अलसी पाउडर मिलाने के फायदे

डायबिटीज के मरीजों को दूध पीने की सलाह दी जाती है. इसमें कई तरह के पोष्क तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को फायदे पहुंचाते हैं. हम दूध में कई चीजों को मिलाकर पीना पसंद करते हैं. इस बार इसमें अलसी के बीज डालकर सेवन करें. इसके लिए आपको इन बीजों को पीसकर पाउडर बनाना होगा और फिर दूध मिक्स करना होगा.

डायबिटीज

डायबिटीज पेशेंट के लिए दूध और अलसी का पाउडर किसी रामबाण से कम नहीं है, इससे ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक कंट्रोल हो जाता है, हालांकि डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवल करें और पता करें कि आपके लिए इसकी कितनी मात्रा सही रहेगी

ज्वाइंट पेन

बढ़ती उम्र के साथ ज्वाइंट पेन होना आम बात है, इसके लिए दूध पीना बेहद जरूरी है क्योंकि इसमें कैल्शियम होता है जो हड्डियों और मसल्स को मजबूती देता है. इसमें अलसी का पाउडर मिलाने से असर और बढ़ जाएगा.

डाइजेशन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

दूध और अलसी के पाउडर को मिलाने से हमारा पाचन तंत्र बेहतर रहता है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. इससे गैस, एसिडिटी, कब्ज और लूज मोशन की समस्या दूर हो जाती है.

दर्द से राहत

अगर आप रात को सोने से पहले दूध में अलसी का पाउडर मिलाकर पिएंगे तो शरीर में कई तरह के दर्द से राहत मिलेगी क्योंकि ये नसों को आराम देता है, जिससे तकलीफ दूर हो जाती है.




नया सबेरा का चैनल JOIN करें