#7thAnniversary : मीडिया जगत में नया सबेरा डॉट कॉम का विशेष स्थान : विनय शर्मा दीप | #NayaSaveraNetwork

नया सबेरा डॉट कॉम के स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। जौनपुर जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों सहित भारत के बहुतायत राज्य में प्रकाशित होकर समाचार प्रसारित करने वाली पूर्वांचल की आन-बान-शान नया सबेरा डॉट कॉम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया जगत में विशेष स्थान व पहचान बनाए हुए है। नया सबेरा डॉट कॉम पिछले 7 वर्षों से जिस तरह से अनवरत ताजी खबरों का प्रकाशन कर रहा है, जितनी भी सराहना की जाए कम है। नया सबेरा डॉट कॉम की खबरें ताजी होने के साथ-साथ प्रमाणिक और निष्पक्ष होती हैं। नया सबेरा डॉट कॉम परिवार के सभी लोगों को स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां।

- विनय शर्मा दीप, राष्ट्रीय कवि लेखक एवं पत्रकार मुंबई


#7thAnniversary : मीडिया जगत में नया सबेरा डॉट कॉम का विशेष स्थान : विनय शर्मा दीप | #NayaSaveraNetwork




नया सबेरा का चैनल JOIN करें