वाराणसी: एयरपोर्ट पर 50 लाख के सोने के कैप्सूल बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बाबतपुर (वाराणसी)। संवाद लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार देर रात 50.75 लाख कीमत का सोने के कैप्सूल बरामद किए गए हैं। यात्री इसे मलाशय में छिपाकर लाया था। संदेह पर कस्टम अधिकारियों ने उसका एक्स-रे कराया। जिससे कैप्सूल रखने की पुष्टि हुई। आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पकड़ा गया यात्री रोशन कुमार भोजपुर (बिहार) का रहने वाला है।
शारजाह से मंगलवार देर रात एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों की रुटीन जांच चल रही थी। इसी दौरान संदेह पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को रोक लिया। कुछ देर बार उसे कार्यालय ले गए। यहां जांच के बाद उसके मलाशय से सोने के तीन कैप्सूल बरामद किए गए। कस्टम अफसरों ने सोने को जब्त कर लिया। उसका वजन 860.21 ग्राम और कीमत 50 लाख 75 हजार 239 रुपये आंकी गई। एयरपोर्ट के कस्टम आयुक्त संदीप सिंह ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपित जून माह में दिल्ली से मजदूरी करने के लिए शारजाह गया था। उसने बताया कि काम नहीं मिलने पर वह वापस आ गया। इससे शक होने से उसकी जांच कराई गई।