जौनपुर: 20 दिन पूर्व बनी सड़क की उखड़ गई गिट्टियां | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नागरिकों ने जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ किया प्रदर्शन
मुफ्तीगंज जौनपुर। जिला पंचायत सदस्य कोटे से बनी पिच सड़क 20 दिन में ही उखड़ गई। लंबे अरसे बाद बनी सड़क के 20 दिन में ही खराब हो जाने से नागरिकों ने सड़क पर खड़े होकर जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ नारेबाज़ी कर विरोध प्रदशर््ान किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आजादनगर से गौराबादशाहपुर की ओर जाने वाली नहर रोड पर हीरालाल के घर तक जाने वाली लगभग आधा किलोमीटर लंबी लिंक रोड कई वर्षों से खराब पड़ी थी। नागरिकों की मांग पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य अजीत विक्रम सिंह डिंपू ने निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। प्रदशर््ानकारियों ने बताया कि जिला पंचायत कोटे से सड़क 20 दिन पहले ही बनकर पूरी हुई और खराब भी हो गई। नागरिकों की शिकायत है कि सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी की गिट्टी और नाम मात्र का अलकतरा प्रयोग किया गया है। जिसके कारण सड़क की अधिकांश गिट्टियां उखड़ गई है। 20 दिन में ही सड़क खराब हो जाने से नागरिकों में भारी रोष है। गुरु वार को अनेक नागरिक सड़क पर पहुंच गए और जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नागरिकों ने दोबारा सड़क मरम्मत की मांग की है। नागरिकों ने कहा कि यदि सड़क का दोबारा मरम्मत नहीं किया गया तो वे लोग जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदशर््ान करेंगे। नारेबाज़ी और प्रदशर््ान करने वालों में सुशीला पाल, चुनौती देवी, सुरस्ती देवी, दिनेश यादव, दिलीप कुमार पाल, भगत यादव आदि शामिल रहे।
![]() |
Advt. |