वाराणसी: कैंट स्टेशन से 18 लाख कैश संग दो धराए | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कैंट जीआरपी ने शनिवार देर रात प्लेटफॉर्म नम्बर पांच से 17.83 लाख रुपयों के साथ दो लोगों को पकड़ा। कैश से जुड़े दस्तावेज उनके पास नहीं थे। दोनों मुरादाबाद जाने के लिए दुर्गियाना एक्सप्रेस के इंतजार में खड़े थे। थाने में आयकर अधिकारियों ने भी उनसे पूछताछ की।
जीआरपी थाने में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह प्लेटफॉर्मों पर चेकिंग कर रहे थे। प्लेटफॉर्म नम्बर पांच के एस्केलेटर के पास मुरादाबाद के गलशहीद निवासी मेराज आलम और लाल मस्जिद मार्ग नई बस्ती निवासी मो. शोएब खड़े दिखे।
दोनों की हरकतें संदिग्ध लगने पर उनके बैग की तलाशी ली गई। मेराज के बैग से 16.85 लाख और मो. शोएब के बैग में 98 हजार रुपये मिले। दोनों के पास से चार मोबाइल भी मिले। सूचना पर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। दोनों से जीआरपी थाने में पूछताछ की गई।
उन्होंने खुद को बर्तन कारोबारी बताया। वाराणसी के कई बाजारों में बर्तन की सप्लाई करने की बात कही। बताया कि रुपये तगादे में मिले है। बरामदगी करने वाली टीम में एसआई देवव्रत यादव व राजेश कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार, इरशाद अली, अखिलेश सरोज व कॉन्स्टेबल संजय कुमार व अजीत कुमार सिंह शामिल थे।
- हवाला कारोबार की आशंका
पुलिस की जांच में प्रथमदृष्टया मामला हवाला कारोबार से जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है। इससे पहले छह मार्च को स्टेशन से एक करोड़ रुपये, 24 मार्च को 9000 अमेरिकी डालर और 22 अप्रैल को 27.48 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। डालर की बरामदगी के मामले में पटना के एक होटल व्यवसायी के होटल व आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी छापेमारी की थी। तीनों मामलों में रुपयों और डालर से जुड़े वैध कागज नहीं मिले थे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |