लखनऊ: आईआईएम तिराहा फ्लाईओवर का 17 जुलाई को राजनाथ सिंह करेंगे लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सीतापुर रोड पर तैयार आईआईएम तिराहा फ्लाईओवर का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 जुलाई को लोकार्पण करेंगे। इससे जानकीपुरम, मड़ियांव सहित करीब तीन लाख आबादी को फायदा मिलेगा। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक हरदोई तिराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भिठौली क्रॉसिंग होते हुए जानकीपुरम विस्तार की ओर जा सकेगा। सीतापुर रोड स्थित भिठौली क्रॉसिंग पर रेलवे की वजह से फ्लाईओवर या अंडरपास नहीं बन पा रहा था। इससे पूरे क्षेत्र की दिक्कत बनी थी।
सीडीआरआई, एकेटीयू जैसी संस्थाएं बनने के बाद यहां अंडरपास या फ्लाईओवर की जरूरत थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा, जिसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 15 जून 2022 को आईआईएम तिराहा पर चार लेन फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया। यह 25 पियर पर खड़ा है। इस पर चढ़ने-उतरने के लिए दोनों तरफ 500-500 मीटर की एप्रोच रोड बनाई जा रही है। इसके अलावा दोनों तरफ पहले की तरह 8.5 मीटर की सर्विस लेन रहेगी। लगभग 78.89 करोड़ की लागत से निर्मित 1.940 किमी लंबा फ्लाईओवर बनने से सीतापुर रोड की तरफ से आने वाले हल्के व भारी वाहन आसानी से शहर में प्रवेश कर सकेंगे।