लखनऊ: एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान कर निकाला युवा मार्च | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। विश्व रक्तदान दिवस पर बुधवार को एलयू, भाषा और पुनर्वास विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुए। एपी सेन और खुन खुन जी कॉलेज में रक्तदान व व्याख्यान का आयोजन किया गया। एलयू में 63 यूपी बटालियन के 50 कैडेट्स ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया।
यहां सूबेदार मेजर अरविंद यादव व एएनओ मेजर राजेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक युवा मार्च निकाला गया। भाषा विवि में ‘आपका रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है पर रक्तदान शिविर लगाया गया। पुनर्वास विवि में 24 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
जबकि एपी सेन कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने कैप्टन प्रो. मोनिका श्रीवास्तव की अगुवाई में पोस्टर बनाकर और रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया। वहीं खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंशु केडिया ने बताया कि कॉलेज में 'रक्तदान और हमारा शरीर' पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन हुआ।