प्रयागराज: खाद्य दिवस पर गरीबों को वितरित किया भोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की ओर से 677 गरीबों को भोजन वितरित किया गया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ममता चौधरी के नेतृत्व में रॉबिन हुड आर्मी के सहयोग से बोट क्लब के पास भोजन वितरण किया गया। इसके साथ ही एक दर्जन स्थानों पर खाद्य सामग्री के नमूने संग्रहित किए गए।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सुबह से ही शहरभर में निकली। इस दौरान फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स योजना के तहत मोबाइल वैन निकली जो कि सर्किट हाउस, काफी हाउस, पत्रिका चौराहा, सिविल लाइंस, नगर निगम के तमाम इलाकों में पहुंची। यहां पर दूध, पनीर, मिठाई, खाने की दुकानों से सैंपल लिए गए। लोगों को इसकी जांच का तरीका बताया गया। एक जागरूकता वाहन संगम क्षेत्र, कटरा, बाईका बाग, मुट्ठीगंज, रामबाग इलाके में निकला। यहां पर भी लोगों को जागरूक किया गया।