जौनपुर: चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दो दिन पूर्व बीज खाद्य भंडार में सेंध काटकर उड़ाये थे डेढ़ लाख
परिवार के लोगों ने एक चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित सुरिस गांव निवासी युवक अपने परिवार के साथ रविवार को रिश्ते दारी अमरेथू मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।बंद मकान देखकर अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखा जेवरात लेकर निकलने लगे इतने में मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने चोरों को देखकर शोर मचाया। तो मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़कर दैहिक समिक्षा कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। चोर के अन्य साथी घर में रखा जेवरात लेकर भागने में कामयाब हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन रोड स्थित कछरा मोड समीप सुरिस गांव निवासी लीलावती पासवान पुत्र इंद्र शेन पासवान रविवार को अपने मकान में ताला बंद कर अपने परिवार के साथ अमरेथू गांव में एक रिश्ते दार के यहां मांगलिक कार्य क्रम में सम्मिलित होने गए थे। बंद मकान देखकर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे जेवरात दो सोने की चैन एक सोने की ब्रोसलेट एक सोने की अंगीठी, चांदी का कड़ा, तोड़ा करधन चांदी समेत बीस हजार नकदी लेकर फरार होने लगे। इतने में देर रात तकरीबन चार बजे भोर में परिवार के साथ घर पहुंचे लोगों ने चोरों को जाते देख शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। अन्य चोर के साथी जेवरात लेकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। पकडे गए चोर को स्थानीय लोगों ने दैहिक समिक्षा कर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक चोर को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर उपनिरीक्षक जनार्दन यादव ने बताया की खुटहन रोड स्थित एक मकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। तथ्यों के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
