मुंबई में मूसलाधार बारिश से कई रास्ते बंद, पालघर, पुणे, रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी! | #NayaSaveraNetwork




नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई. मुंबईकरों घर से निकलने से पहले सावधान रहें. मूसलाधार बरसात की वजह से अंधेरी सब-वे को बंद कर दिया गया है. अंधेरी, कांदिवली, गोरेगांव, मालाड और बोरिवली में भारी बारिश से जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है. इस वजह से कई जगह आवाजाही रुक गई है. मौसम विभाग (IMD) मुंबई, ठाणे और नासिक में येलो अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के भी कई हिस्सों में मूसलाधार बरसात शुरू है. पालघर, रायगढ़, कोंकण के कुछ हिस्से और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मुंबई में बुधवार से अब तक कई जगहों पर पेड़ गिरने, इमारत के हिस्से ढह जाने की घटनाएं सामने आई हैं. पेड़ गिरने से इन 3 दिनों में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. कांदिवली पूर्व के अशोक नगर के तेलगू समाज सोसाइटी में बाथरूम का स्लैब ढह जाने से किसान धुल्ला (35) नाम के शख्स की मौत हो गई है. उन्हें इलाज के लिए शताब्दी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

  • 3 दिनों की बरसात में मुंबई में पेड़ गिरने से 3 लोगों की मौत

इससे पहले 27 जून की रात बोरिवली पश्चिम के गणपत पाटील नगर में घर के एक हिस्से के गिर जाने से एक आर्यन पाल नाम के एक डेढ़ महीने के बच्चे की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में बच्चे की मां और मौसी भी घायल हुई है. तीनों सो रहे थे. बुधवार की बरसात में मालाड में कौशल्या देवी नाम की महिला और गोरेगांव में प्रेम लाल निर्मल नाम के शख्स की पेड़ गिरने से मौत हो गई. मुुंबई के असल्फा मेट्रो स्टेशन के पास कल रात एक घर का हिस्सा ढह गया. इससे अंदर एक शख्स फंस गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह उसे बाहर निकाला गया.

  • नालासोपारा, वसई, विरार में रात भर मूसलाधार, पालघर में सुबह से धार-धार बौछार

इस दौरान मुंबई से सटे वसई, विरार और नालासोपारा में भी रात भर मूसलाधार बरसात होती रही. इससे सुबह-सुबह काम के लिए निकलने वाले लोग गलियों की सड़कों पर जलभराव से अटके और किसी तरह मुंबई लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे. लेकिन राहत की बात यह रही कि मुख्य सड़कों पर पानी नहीं भरा.

  • कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में में होगी मूसलाधार बरसात, अब भी सूखा मराठवाड़ा-प. महाराष्ट्र

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिन कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग समेत कई हिस्सों में और मध्य महाराष्ट्र के घाट वाले इलाकों में अत्यधिक बरसात होगी. लेकिन मराठवाड़ा और पश्चिम महाराष्ट्र के कई हिस्सों में किसानों को अब तक बरसात का इंतजार है.


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

नया सबेरा का चैनल JOIN करें