ब्लू वॉटर में डूबने से तीन युवकों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रायपुर. रायपुर के माना थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन युवक ब्लू वॉटर में डूब गए. पुलिस को दो युवकों के शव मिल गए हैं. जबकि, तीसरे युवक के शव तलाश किया जा रहा है. तीनों युवक ब्लू वॉटर में नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.
जानकारी के मुताबिक, बिरगांव गाजीनगर के चार युवक माना इलाके के ब्लूवॉटर में नहाने गए थे. इस दौरान वे नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए. युवकों के नाम नदीम अंसारी , शहबाज अंसारी और फैसल आजम बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि तीनों युवक अभी पढ़ाई कर रहे थे. गोताखोरों की मदद से दो युवकों के शव खोज लिए गए हैं. जबकि, एक अन्य शव की तलाश की जा रही है.
इस तरह चला घटना का पता
गौरतलब है कि, इस दर्दनाक घटना का पता उस वक्त चला जब कुछ लोगों ने युवकों की आवाज सुनी. वे उस गए तो देखा कि तीनों युवक डूब रहे हैं. इसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना तुरंत माना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम वहां पहुंच गई. मौके पर आते ही रेस्क्यू टीम पानी में उतर गई. शाम होने की वजह से युवकों को तलाश करने में परेशानी हो रही थी. देर तक चली सर्च के बाद गोताखोरों को दो युवकों की लाशें मिल गईं. जबकि, तीसरे युवक के शव की तलाश की जा रही है. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. 12 जून को रेस्क्यू टीम दोबारा युवक के शव को तलाश करेगी.