आज़मगढ़: पूर्व सांसद व वरिष्ठ साहित्यकार इलियास आज़मी का निधन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आज़मगढ़। सदरपुर, बरौली, फूलपुर में जन्मे इलियास आज़मी का निधन दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में हुआ। जनाब इलियास विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके पीछे चार बेटों एवं चार बेटियों से भरा पूरा परिवार है। उनके इंतकाल पर भारतीय राजनीति के दिग्गजों ने अपनी शोक संवेदना ज़ाहिर की। इनमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, असुद्दीन ओवैसी आदि प्रमुख हैं। स्व. इलियास का राजनीतिक सफ़र उम्दा था। इन्होंने कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया।
आप अखिल भारतीय मुस्लिम मजलिस, उत्तर प्रदेश के विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज सेवा की। 1996 में ये ग्यारहवीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। उन्होंने 2004 में शाहाबाद (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) और बहुजन समाज पार्टी से 2009 में लखीमपुर खीरी (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का प्रतिनिधित्व किया । बाद में वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और 2016 में आम आदमी पार्टी और पीएसी छोड़ दी।
इलियास आज़मी सिद्दीकी ने हिंदी एवं उर्दू में दर्जनों किताबें लिखी हैं। इनमें साम्प्रदायिकता कुलीन तंत्र की जरूरत, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, पेरियार रामस्वामी नायकर, इंसान और देवता, पायमे ज़िन्दगी, मुसलमानों की सियासत: ज़ख्म और इलाज, हरिजनों की मोरावत, ईरान का इस्लामी इंकलाब आदि प्रमुख हैं।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |