जौनपुर: कथा से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 108 कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर पूरे गांव का भ्रमण कर सभी मंदिरों की परिक्रमा किया। कथावाचक आचार्य पंडित राहुल पाण्डेय पराशर महराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया। कथा स्थल से ही कलश में पवित्र जल भरकर कन्याओं ने पूरे गांव का भ्रमण किया। श्री महराज ने कहा कि कलश और नारी दोनों शक्ति का प्रतीक है। सद्भाव के इनके दशर््ान मात्र से कई तीर्थों के फल मिल जाते हैं। इस मौके पर मुख्य यजमान राम प्रताप, पंडित इंदिरापति पाण्डेय, छोटेलाल मिश्रा, ह्मदयनाथ शुक्ला, रामसूरत मिश्रा, श्याम सुंदर उपाध्याय, गुड्डु मिश्रा, अमरनाथ मिश्रा, शीतला प्रसाद मिश्रा, राजू सिंह, डब्लू पाण्डेय, लक्ष्मीशंकर मिश्रा, सुनील मिश्रा, बिंदू, मिथिलेश, निशा, पूनम, किरन, शिखा, कोमल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।