जौनपुर: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मृतका की तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी
सिरकोनी जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र खरचलपुर गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। विवाहिता के ससुराल वालों ने मौत को आत्महत्या बताया। वहीं विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी करते हुए शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालपुर थाना क्षेत्र के ताला गाँव निवासी मुन्ना यादव की लड़की की शादी तीन साल पहले जफराबाद थाना क्षेत्र के खरचलपुर गांव निवासी शिवकुमार यादव पुत्र रामधनी यादव के साथ हुई थी। शिवकुमार फूलपुर में किसी कंपनी में काम करता है। उनकी पत्नी अपने गांव में सास सुसर व जेठ जेठानी के साथ रहती थी।मृतक के सास ससुर ने आत्महत्या करने की बात कही है। वही मृतका के परिजन पहुंचकर हत्या का आरोप लगाने लगे। ससुराल पक्ष का कहना था कि सोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। वाद-विवाद के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि मृतका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी तक मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |