नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए बने फ्लैट उन्हें सौंप दिए हैं। जी हां, मुख्यमंत्री 76 फ्लैट्स की चाबियां सौंप रहे हैं।
भावुक हुए लाभार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाभार्थियों को मकान की चाबियां सौंपने से पहले एक लाभार्थी ज़ाहिदा फातिमा ने भावुक होते हुए बताया, “मुझे बहुत खुशी है। यह मेरा और मेरी मां का सपना था कि हमारा खुद का मकान हो। हम 30 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं। हम योगी जी का जितना धन्यवाद करें उतना कम है।”
जानकारी दें कि योगी सरकार प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली हुई जमीनों पर गरीबों के लिए सस्ते दाम पर जो आशियाने बनवा रही है, फिलहाल उस पर 76 फ़्लैट बने हैं। वहीं माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने 76 फ्लैट लॉटरी के माध्यम से गरीबों को आवंटित कर दिए गए थे।
गरीबों के लिए शानदार फ्लैट्स
दरअसल अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर भूमि पर भी अब योगी शासन, निर्माण कार्य तेजी से हुआ है और बेहतर क्वालिटी और बेहतरीन सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यह बिल्डिंग तैयार की गयी है। इसमें लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा, कम्युनिटी हॉल और कॉमन एरिया भी दिए गए हैं। वहीं योगी सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षण के साथ फ्लैट का आवंटन किया गया है। प्रत्येक फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। इसमें एक बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक किचन, एक शौचालय, एक स्नानगृह , बालकनी, बिजली और पार्किंग की सुविधा मौजूद है। वहीं लूकरगंज इलाके में चार मंजिल के दो टावर बनाए गए हैं जिसमें एक फ्लैट की कीमत छह लाख रुपये है। लाभार्थी को 3.5 लाख रुपये देना होगा, जबकि केंद्र सरकार 1.5 लाख रुपये और राज्य सरकार एक लाख रुपये इसमें सब्सिडी दी है।
0 टिप्पणियाँ