लखनऊ: एलयू की भारत लैब में मदद करेंगे गूगल और मेटा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- उपभोक्ता की जरूरतों को समझना होगा आसान
- साझेदारी से रिसर्च और इनोवेशन की राह खुलेगी
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में बनने वाली भारत लैब को अब गूगल और मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की मातृ कंपनी) का सहयोग मिल गया है। जिससे अब इस लैब को वह सभी संसाधन आसानी से मिल सकेंगे जिससे लैब का कार्य करने में आसानी होगी।
एलयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में भारत लैब की स्थापना की जाएगी। इसके लिए तीन जून को कुलपति ने मुंबई में रिसर्च एजेंसी रिडिफ्यूजन के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया था। लैब में वर्कशॉप, रिसर्च प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप, फील्ड स्टडीज और अन्य तरह की गतिविधियां होंगी।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि भारत लैब की स्थापना उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को समझने और पूरा करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। गूगल और मेटा की साझेदारी से रिसर्च और इनोवेशन के लिए नई राह खुलेगी। प्रो. राय ने कहा कि गूगल इंडिया के कंट्री हेड संजय गुप्ता और रिडिफ्यूजन के एमडी संदीप गोयल ने मदद का भरोसा दिया है।