लखनऊ: कैंडिल मार्च निकालकर किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। विश्व रक्तदाता दिवस से पूर्व कई कार्यक्रम हुए मंगलवार को लोहिया संस्थान में स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता हुई। शाम को 1090 चौराहे पर कैन्डल मार्च निकाली गई। स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता में लोहिया संस्थान के छात्र रोहन, मान्या ने प्रथम स्थान और शशांक शेखर, संजना व प्रज्ञा गुप्ता व पुष्पा ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इन छात्र व छात्राओं ने बहुत ही रोचक अंदाज में जीवन में रक्त के महत्व को समझाया है। राज्य रक्त संचरण परिषद के निदेशक डॉ. हीरा लाल ने बताया कि रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। 1090 चौराहे पर मंगलवार शाम को आयोजित हुए कैंडिल मार्च में राज्य रक्त संचरण परिषद के निदेशक डॉ हीरा लाल और सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल समेत अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं व विभाग के लोग मौजूद रहे।


