जौनपुर: पीएम किसान के तहत लगे कैम्प में अधिकारी रहे नदारद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। जहां वर्तमान केन्द्र और प्रदेश की सरकारें किसानों की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है, वहीं स्थानीय जिम्मेदारान उस पर पलीता लगाते देखे जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा गुरु वार को विकास खण्ड के जंगीपुर गांव में देखने को मिला। गुरु वार को किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों के लिए लगाए गए कैम्प में अधिकांश जिम्मेदारान अधिकारी नदारद मिले। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। गौरतलब हो कि किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों के पंजीयन, सत्यापन, आधार फीडिंग तथा केवाईसी, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने आदि से संबंधित कार्यो के लिए गुरु वार को क्षेत्र के जंगीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कैम्प लगाया गया। जिसमें डाक विभाग के साहबदीन यादव और कृषि विभाग के मदन कुमार के अलावा अन्य जिम्मेदारान मौके पर नदारद मिले। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। जिम्मेदारानो की कर्तव्यनिष्ठा के प्रति लोग सवालिया निशान लगा रहे थे।