खौफ का असर : शूटरों का सरेंडर, नौसिखिये कर रहे मर्डर | #NayaSaveraNetwork

खौफ का असर : शूटरों का सरेंडर, नौसिखिये कर रहे मर्डर | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

  • कुख्यात संजीव जीवा की भरी कचहरी में नये लड़के ने किया काम तमाम
  • माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ शूटआउट को भी नौसिखियों ने उतारा था मौत के घाट

प्रमोद जायसवाल

प्रयागराज के नामी माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में मौत के घाट उतारने की वारदात हो या लखनऊ में पेशी के दौरान भरी कचहरी में कुख्यात बदमाश संजीव जीवा पर गोलियों की बौछार की घटना, दोनों को किसी नामी-गिरामी शूटरों ने अंजाम नहीं दिया। 

दोनों वारदातों में नौसिखिये लड़कों का इस्तेमाल किया गया, जिनका कोई खास आपराधिक इतिहास नहीं है। क्या बाबा के बुलडोजर के खौफ से बड़े शूटर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से कतरा रहे हैं? माफियाओं का सफाया करने के लिए जरायम की नई पौध का सहारा लिया जा रहा है? 


  • 3 लड़कों ने पलभर में खत्म कर दिया था अतीक का माफिया राज


बीते 15 अप्रैल को प्रयागराज में जब मीडिया कर्मी के भेष में 3 नये लड़कों ने माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया तो उनका आपराधिक इतिहास एवं कनेक्शन खंगाला जाने लगा। छानबीन में तीनों नये शूटर निकले। आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरूण मौर्य का कोई खास आपराधिक कनेक्शन सामने नहीं आया। 

तीनों लड़कों ने अतीक अहमद के वर्षों के माफिया राज का पलभर में अंत कर दिया। पुलिस कस्टडी में मेडिकल कराने के दौरान अस्पताल के बाहर हुई दुस्साहसिक वारदात से सनसनी फैल गई थी। सरकार व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये थे। इस जघन्य वारदात के बाद पुलिस का बयान सामने आया कि तीनों मशहूर होने के लिए अतीक का एनकाउंटर किए।


  • वकील की ड्रेस में था हमलावर

7 जून को जब लखनऊ में एक मामले में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो माफिया अतीक अहमद व उसके भाई के एनकाउंटर की यादें ताजा हो गई। वहां हमलावर मीडिया कर्मी के भेष में आये थे और यहां वकील की ड्रेस में थे। वहां भी तीनों हमलावर 20 से 25 वर्ष की उम्र के थे। यहां भी करीब 19-20 वर्ष का लड़का। वहां तीनों ने खुद को सरेंडर कर दिया तो लखनऊ में वकीलों ने उसे दबोच लिया। 


  • जौनपुर के केराकत का रहने वाला है आरोपी विजय यादव

जीवा को मौत के घाट उतारने वाले का नाम विजय यादव है। वह जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरकी सुल्तानपुर गांव का निवासी है। प्रदेश की राजधानी को अपनी गोलियों से थर्राने वाले इस नये शूटर के कारनामें से जौनपुर जनपद सुर्खियों में आ गया। 

पुलिस इसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई। सर्किल अफसर सहित केराकत कोतवाली पुलिस टीम उसके घर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि विजय यादव के खिलाफ वर्ष 2016 में सिर्फ एक नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप है। 


  • 10 मई के बाद से घर वालों से टूट गया 'कनेक्शन'

उसके पिता श्यामा यादव ने बताया कि विजय मुंबई में टाटा कंपनी में काम करता था। वहां से नौकरी छोड़कर घर चला आया। डेढ़ माह बाद रोजगार के सिलसिले में लखनऊ गया था। बीते 10 मई को मामा की लड़की शादी में आया था। फिर अगले ही दिन वापस चला गयाा। 

उसके बाद से कोई बातचीत नहीं हुई। फोन मिलाने पर मोबाइल नंबर बंद बता रहा था। विजय यादव द्वारा कुख्यात शूटर जीवा को गोलियों से छलनी करने की खबर से स्वजन सहित गांव वाले भी अचंभित हैं। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि विजय यादव इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। 


  • मर्डर के पीछे 'अदृश्य शक्ति'

मुंबई में एक कंपनी में काम करने वाला 20 साल का लड़का कब और कैसे शूटर बन गया? यह तो पुलिस की जांच में सामने आयेगा। फिलहाल दोनों घटनाओं से एक बात साफ है कि कोई 'अदृश्य शक्ति' है जो माफियाओं के साम्राज्य का खात्मा चाहता है। बड़े शूटरों द्वारा इनकार करने पर बड़े माफियाओं के अंत के लिए नौसिखियों का सहारा ले रहा है। उन्हें अत्याधुनिक व महंगे हथियार मुहैया करा रहा है। यह 'अदृश्य शक्ति' जरायम की दुनिया का भी हो सकता है और कानून व्यवस्था संभालने वाले विभाग का भी।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open: UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US:. 9415234208, 9648531617, 9839155647 | NayaSaveraNetwork*
Advt.


नया सबेरा का चैनल JOIN करें