कई बीमारियां दूर करता है मटके का पानी, इसको पीने के कई हैं फायदे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भीषण गर्मी में जब प्यास लगती है तो हम घर में फ्रिज खोलते हैं और ठंडा-ठंडा पानी पी लेते हैं. उस समय तो वह ठंडा पानी बहुत राहत देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह शरीर के लिए कितना घातक है? वहीं इसी जगह फ्रिज के ठंडे पानी की बजाए जब आप मटके का पानी पीते हैं तो आपको इसके फायदे मिलते हैं.
लोग गर्मी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं, ताकि स्वास्थ्य पर गर्मी का बुरा असर न पड़े. इसे देखते हुए काफी लोग मटका, सुराही का पानी पीना पसंद कर रहे हैं. सड़क किनारे मटका, सुराही आदि की दुकान पर लोग खरीददारी कर रहे हैं, जिससे दुकानदार भी खुश हैं.
- मटके का पानी है फायदेमंद
जानकारों की मानें तो मटके का पानी विटामिन बी और सी का समृद्ध स्रोत होता है, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है. साथ ही दिमाग और पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है. इससे शरीर की कई बीमारियां भी दूर होती हैं. वहीं RO पानी को फिल्टर करने के दौरान उससे जरूरी पोषक तत्वों को भी खत्म कर देता है, जबकि मटका नैचुरल फिल्टर के रूप में काम करता है. मटके का पानी आयरन की कमी दूर करने में भी सक्षम होता है.
- बनी रहती है पानी की गुणवत्ता
करनाल के ENT सर्जन अभिषेक बंसल का कहना है कि गर्मियों में हम धूप से आते हैं और घर में प्रवेश करते ही ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं. लेकिन धूप और पसीने में आकर अगर हम फ्रिज का पानी एक दम से पी लेते हैं तो कई बार बुखार, गले में दर्द जैसी बीमारियां हमें घेर लेती हैं.
इससे शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है और डॉक्टर के पास लोग कई बार इस समस्या को लेकर जाते हैं. वहीं घड़े का पानी पीने से इस तरह की बीमारियों के होने का खतरा न के बराबर हो जाता है. डॉ. अभिषेक ने बताया कि मटके में पानी की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं होता. उसमें पानी के सभी मिनरल्स मौजूद रहते हैं.
- बढ़ गया घड़े, सुराही का चलन
मटका खरीदने पहुंचे अजय कुमार ने बताया कि मटके का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभ दायक होता है. पहले जब फ्रिज आदि नहीं होते थे, तब सभी घड़े का पानी ही पीते थे. स्वर्ण कौर ने बताया कि मटके का पानी न केवल ठंडा होता है, बल्कि शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता है.
हम लोग घड़े का पानी ही प्रयोग करते हैं. वहीं, मटका विक्रेता मोनू ने बताया कि हम लोग पीढ़ी दर पीढ़ी से मटके, सुराही आदि बेचने का काम कर रहे हैं. कहा फ्रिज की बजाए घड़े का पानी ठंडा और ताजगी भरा रहता है. घड़े का पानी में कई गुणकारी तत्व होते है, जो शरीर को फायदा पहुंचाते हैं.
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |