वाराणसी: एसीपी व थाना प्रभारी मातहतों के बीट रजिस्टर चेक करें | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस लाइन के सभागार में बुधवार को काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और पुलिस की सक्रियता के लिए सभी एसीपी और थाना प्रभारी अधीनस्थों का बीट रजिस्टर जांचें। उन्होंने जनता से विनम्र व्यवहार, उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील दिखाने पर जोर दिया।
कहा कि रोज योग करें और हर रविवार दो घंटे श्रमदान कर थाने की सफाई करें। थाना प्रभारी रात्रि गश्त करें, रात में ब्रिफिंग करें। आगामी त्योहार, रथयात्रा, बकरीद, श्रावण मास मेला, कांवड़ यात्रा, मोहर्रम, नागपंचमी, रक्षाबन्धन को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी कर लें।
इस बार सावन चार जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 08 सोमवार होंगे। डीसीपी ने अपराधियों पर कार्रवाई, पुलिस की हेल्पलाइन का प्रचार-प्रसार करने, टॉप-10 अपराधियों की सूची बनाने को कहा।