जौनपुर: मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के करतिहां गांव में तीन सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल बड़े भाई की इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात्री मौत हो गई। सूचना पर बुधवार को सीओ सदर एसपी उपाध्याय थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह हमराही सिपाहियों के साथ मृतक के घर पहुँच घटना की जानकारी ली। उक्त गांव निवासी 52 वर्षीय राजनाथ गौतम मुम्बई में नौकरी करता था। बीते 29 मई को राजनाथ मुम्बई से घर पहुँचा ही था तभी दो छोटे भाइयों ने राजनाथ की पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। पत्नी को घायल होते देख राजनाथ उसे बचाने पहुँचा तभी सिर के पीछे लाठी के चोट से घायल राजनाथ को बेहोशी की हालत में सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां इलाज के बाद पत्नी घर आ गई जबकि पति को बेहतर उपचार हेतु बीएचयू भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर पीडि़तों की अनुपस्थिति में पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर कुल पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए है।