अरे ये तो प्रधानमंत्री हैं! सुबह-सुबह दिल्लीवालों को मोदी ने दी सरप्राइज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की यात्रा की। दरअसल पीएम मोदी मेट्रो से दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं। यहां यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे और वे स्पीच भी देंगे। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा किए। मेट्रो से सफर के दौरान प्रधानमंत्री को यात्रियों से संवाद करते देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने टिकट काउंटर से टोकन लिया और उसके बाद वे प्लेटफॉर्म पहुंचे। साथ ही आज मेट्रो में यात्रियों के साथ बातचीत भी की है।
पीएम मोदी मेट्रो से डीयू पहुंचे हैं। मेट्रो में उन्होंने लोगों से खूब बातचीत भी की। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दिशा-निर्देश भी जारी किए। इन सभी छात्रों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर नहीं आएगा। कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सभी छात्रों को उपस्थिति रहना होगा। प्रधानमंत्री इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर, प्रौद्योगिकी संकाय भवन और अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे। ये भवन विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनाए जाएंगे।
![]() |
Advt. |