जौनपुर: अधिक से अधिक आईटीआई डिग्री धारकों को रोजगार दिलाना संस्थान का मुख्य लक्ष्य:देवेंद्र सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नाथ आईटीआई परिसर में आयोजित सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा दो सौ आईटी आई परीक्षार्थियों का कैंपस सेलेक्शन किया। इसके पहले भी नाथ आईटीआई, उमानाथ सिंह आईटीआई द्वारा बड़ी बड़ी कंपनियों को बुलाकर आईटीआई परीक्षार्थियों को रोजगार दिलाने का काम किया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने लिखित व मौखिक परीक्षा लेकर अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया। आईटीआई करने के बाद आराम से रोजगार इसी आईटीआई संस्था द्वारा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाता है। इस मौके पर संस्था के प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का भविष्य उज्जवल रहेगा। कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य है आईटीआई की डिग्री मुहैया कराकर अधिक से अधिक रोजगार दिलाना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि संस्था का यह पूरा प्रयास रहता है कि जो भी संस्था से डिग्री हासिल करे उसको रोजगार अवश्य मिले। इस मौके पर संस्था के प्रधानाचार्य तरूणशंकर सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थिंयों को रोजगार उपलब्ध कराना। इस प्रतिस्पर्धा की दौड़ में गुजरात से आई कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। इस मौके पर संस्था के कर्मचारी व शिक्षक मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |