जौनपुर: बाइक से गिरकर वृद्धा की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय के बगल काजीशाहपुर गांव के मोड़ पर मंगलवार को पीछे से आ रहे बाइक सवार से धक्का लग जाने से आगे बृद्धा को बिठाकर चल रहा बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। बृद्धा के सिर में गंभीर चोटें आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सक ने बृद्धा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।ोरपुर पथरा गांव निवासी 65 वर्षीय सुरसत्ती देवी पत्नी बासुदेव पाल शिकारपुर बाजार स्थित अपने मायके से अपने भतीजे कमलेश के साथ घर वापस लौट रहीं थीं। उक्त मोड़ पर पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे असंतुलित होकर कमलेश बाइक सहित सड़क पर गिर गया। पीछे बैठी सुरसत्ती देवी के सिर में गंभीर चोटें आई।