जौनपुर: राजमार्ग पर गिरा पेड़,घंटो बाधित रहा आवागमन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। गोमती नदी पुल के पास तिलवारी गांव में गुरु वार की दोपहर प्रयागराज वाया शाहगंज राजमार्ग पर तेज पछुवा हवा के चलते एक सेमर का वृक्ष अचानक सड़क पर गिर गया। उसके नीचे दो चाय पानी की गुमटियां भी दब गई। संयोग अच्छा था कि दोपहर का समय होने के चलते उस समय गुमटी बंद थी, सड़क पर भी कोई राहगीर नहीं था। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। घंटों प्रयास के बाद मार्ग खाली कराया जा सका। इस दौरान दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लाइन लग गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक तेज हवा के झोंको के चलते पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर आ गिरा। पहले तो गांव के लोग कुल्हाड़ी लेकर मौके पर पहुंच डाल काटना शुरू किए। विशालकाय पेड़ होने के कारण उसकी मोटी मोटी डालियां कुल्हाड़ी से नहीं कट पा रही थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने जेसीबी मंगाकर मार्ग खाली कराया। तब तक दोनों तरफ सैकड़ों वाहन जमा होकर जाम की स्थिति बना दिए। किसी प्रकार से पुलिस ने आवागमन चालू कराया।