प्रयागराज: मेयर व विधायक संग अफसरों ने की योग सप्ताह की शुरुआत | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले जिले में योग सप्ताह की शुरुआत हो गई है। आजाद पार्क परिसर में गुरुवार सुबह छह बजे मेयर गणेश केसरवानी, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अफसरों ने योगाभ्यास किया। लगभग एक घंटे तक चले अभ्यास कार्यक्रम में सभी क्रियाओं में योगासन हुआ। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम 21 जून तक निरंतर चलेगा। इस दौरान योग प्रशिक्षक ने नियमित योग के फायदे बताए। इसके साथ ही तहसील और ब्लॉक मुख्यालय, ग्राम पंचायत, अमृत सरोवरों के आसपास भी योग सप्ताह की शुरुआत हुई। क्षेत्रीय एवं यूनानी अधिकारी डॉ. शारदा प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों को आयुष कवच एप डाउनलोड करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि सभी इस पर अपनी योग करते हुए फोटो अपलोड करें। इस दौरान डीडीओ भोला नाथ कन्नौजिया, होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. राजेश चंद्र मौर्य, डॉ. हेमंत सिंह, डॉ. दीपक सोनी मौजूद रहे। इस बार 21 जून को परेड मैदान पर मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें 12-15 हजार लोगों के प्रतिभाग की संभावना है।



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें