प्रयागराज: मेयर व विधायक संग अफसरों ने की योग सप्ताह की शुरुआत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले जिले में योग सप्ताह की शुरुआत हो गई है। आजाद पार्क परिसर में गुरुवार सुबह छह बजे मेयर गणेश केसरवानी, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अफसरों ने योगाभ्यास किया। लगभग एक घंटे तक चले अभ्यास कार्यक्रम में सभी क्रियाओं में योगासन हुआ। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम 21 जून तक निरंतर चलेगा। इस दौरान योग प्रशिक्षक ने नियमित योग के फायदे बताए। इसके साथ ही तहसील और ब्लॉक मुख्यालय, ग्राम पंचायत, अमृत सरोवरों के आसपास भी योग सप्ताह की शुरुआत हुई। क्षेत्रीय एवं यूनानी अधिकारी डॉ. शारदा प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों को आयुष कवच एप डाउनलोड करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि सभी इस पर अपनी योग करते हुए फोटो अपलोड करें। इस दौरान डीडीओ भोला नाथ कन्नौजिया, होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. राजेश चंद्र मौर्य, डॉ. हेमंत सिंह, डॉ. दीपक सोनी मौजूद रहे। इस बार 21 जून को परेड मैदान पर मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें 12-15 हजार लोगों के प्रतिभाग की संभावना है।