जौनपुर: डोभी रेलवे स्टेशन से मिलने लगा सुहेलदेव एक्सप्रेस का टिकट, सुनिश्चित हुआ स्टापेज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। गाजीपुर से आनंद बिहार दिल्ली जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस का औड़हिार जौनपुर रेल प्रखंड पर स्थित डोभी स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित हो गया है। नियमित रूप से ट्रेन रु कने के अलावा यहां से टिकट भी बनने लगा है। ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो जाने से क्षेत्र व आस-पास जिले के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेन के ठहराव व टिकट मिलने की मांग को लेकर काफी संघर्ष चला जिसके परिणाम स्वरूप ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो सका। इस संबंध में वाराणसी रेलवे मंडल के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 31 मई से डोभी स्टेशन से नियमित रु प से टिकट सुहेलदेव एक्सप्रेस का मिलना शुरू हो गया है। साथ ही ट्रेन का ठहराव भी सुनिश्चित हो गया है।अप और डाउन ट्रेनें रूकेंगी जो अगले आदेश तक अनवरत जारी रहेगा। सुहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव व टिकट मिलना ट्रायल के तौर पर चार महीने चला था। सांसद बीपी सरोज ने स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई थी लेकिन इसके बाद बंद कर दिया गया। सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव व टिकट मिलने की मांग काफी दिनों से हो रही थी। इसके लिए सांसद सरोज ने जहां अपने स्तर से प्रयास किया वहीं समाजसेवी अजीत सिंह ने क्षेत्रवासियों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को दिल्ली जाकर ज्ञापन भी दिया साथ ही सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया जिसका काफी असर हुआ। रेल विभाग ने प्रभावी आकलन के बाद डोभी स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव व टिकट मिलना सुनिश्चित किया। सूत्र बताते हैं कि डोभी स्टेशन से और स्टेशनों की अपेक्षा टिकट की बिक्री ज्यादा होती है। ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित होने से डोभी क्षेत्र के अलावा इसके आसपास के जिले आजमगढ़, गाजीपुर व वाराणसी यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित होने से क्षेत्र में काफी खुशी है। इसके लिए रेलवे विभाग, सांसद सरोज व समाजसेवी अजीत को डॉ. रामबटुक सिंह, पूर्व प्रमुख शिवशंकर यादव, जयप्रकाश राम, प्रधान अमरजीत यादव बाले,पूर्व प्रधान छोटेलाल चौबे,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रजापति, अरविंद पांडेय, राजेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।
![]() |
विज्ञापन |