बेटी ने कर दी मां की हत्या, शव को सूटकेस में भरकर पहुंच गई थाने | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बेंगलुरु. बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक बेटी अपनी मां की हत्या कर उसका शव ट्रॉली बैग में डालकर खुद पुलिस स्टेशन ले गई. 39 वर्षीय हत्यारी बेटी सेनाली सेन के खिलाफ पुलिस ने कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भरने के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह घटना बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में हुई.
आरोपी सेनाली सेन और उसकी मां बिवा पाल बेंगलुरु के एनएसआर ग्रीन अपार्टमेंट में एक ही घर में रहते थे. पुलिस ने कहा कि महिला ने अपनी मां की हत्या की बात कबूल कर ली है. अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी महिला शादीशुदा है और घटना के समय उसका पति मौजूद नहीं था. हालांकि, महिला की सास घर में मौजूद थी, लेकिन वह हत्या के बारे में अनजान थीं, क्योंकि यह एक कमरे के अंदर हुई थी.सेनाली सेन कोलकाता की मूल निवासी हैं और पिछले छह सालों से बेंगलुरु में रह रही हैं. मायको लेआउट पुलिस का कहना है, ”शव को उबर ऑटो के जरिए कल थाने लाया गया था और बेटी सेनाली सेन (39) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.”
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| Advt |
![]() |
| Advt. |



