BREAKING

जौनपुर: समाज सेवा में रोटरी क्लब की है सशक्त उपस्थिति:अनिल गुप्ता | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: समाज सेवा में रोटरी क्लब की है सशक्त उपस्थिति:अनिल गुप्ता  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा संपन्न

जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3120 के गवर्नर अनिल अग्रवाल की आधिकारिक यात्रा देर शाम ओलन्दगंज स्थित एक होटल के सभागार में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कविता अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट फर्स्ट लेडी, रोटरी असिस्टेंट गवर्नर वीरेंद्र कपूर, संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता, क्लब संरक्षक श्याम बहादुर सिंह, सखी वेलफेयर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता तथा रोटरी परिवार के सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया।


इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने सभागार में उपस्थित अतिथियों के सम्मुख वर्ष पर्यंत रोटरी क्लब द्वारा मानव सेवा के लिए किए गए जनोंपकारी कार्यों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया तथा वर्ष पर्यंत उल्लेखनीय योगदान देने वाले एवं रामघाट पर शेड निर्माण प्रोजेक्ट में अपना विशेष सहयोग देने वाले रोटरी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए मंडलाध्यक्ष के हाथों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने दीपक श्रीवास्तव, डॉ एकता कनौजिया एवं अंजू लता अग्रहरी को रोटरी क्लब का पिन प्रदान करते हुए सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल ने कहा कि जब बात समाज सेवा की होती है,तो रोटरी क्लब सदैव अपनी एक सशक्त उपस्थिति दर्ज कराता है।


रोटरी क्लब द्वारा मानव सेवा के लिए किए गए जन उपयोगी कार्य जैसे रामघाट पर प्रतिकूल मौसम में शवदाह हेतु शेड का निर्माण, वन जन आंदोलन के अंतर्गत वृक्षारोपण, रोटरी और रोटरेक्ट के महा रक्तदान शिविर, महिला शिक्षिकाओं को दिया गया नेशन बिल्डर अवार्ड, कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन, गोद लिए गए टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण, डेंगू के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार वाहन, उसरहटा, शाहगंज तथा चाचकपुर में लगाए गए वृहद नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन आदि कार्य अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने रक्तदान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भारी मात्रा में एक साथ रक्तदान किए जाने से भी महत्वपूर्ण यह है कि रक्तदाता बैंक की रचना की जाए ताकि जरूरत के समय तत्काल रक्तदाता उपलब्ध हो सके। इस दिशा में रोटरी व रोटरेक्ट क्लब द्वारा प्रयास भी किया जा रहा है, जो सराहनीय है। इस अवसर पर रोटरी परिवार के सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर जनपद आगमन हेतु आभार व्यक्त किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय एवं कृष्ण कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार संस्था सचिव सीए सुजीत अग्रहरी ने व्यक्त किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविंद्र नाथ सिंह, सुनीता सिंह, मनीष चंद्रा, सुनीता चंद्रा, शिवांशु श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, शिल्पी जायसवाल, श्याम वर्मा,शीतल वर्मा, रविकांत जायसवाल,रोटरेक्ट अध्यक्ष कुंवर शेखर गुप्ता, विवेक सेठी, डॉ शैलेश सिंह, पूनम सिंह, डॉ अजय कुमार पांडेय, डॉ संदीप पांडेय, डॉ अच्युतानंद, आशीष गुप्ता, कपिल गुप्ता, ज्ञान प्रकाश तिवारी, इनरव्हील की अध्यक्ष मृदुला, सिंह सचिव ममता मिश्रा, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, मनीष गुप्ता, दयाशंकर निगम, संतोष कुमार गुप्ता, अशोक कुमार मौर्य, रामकुमार साहू, संदीप गुप्ता, राजेश कुमार, शुभम गुप्ता, पीयूष कुमार मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open: UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US:. 9415234208, 9648531617, 9839155647 | NayaSaveraNetwork*
Advt.


*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें