जौनपुर: संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ का मिला पेड़ से लटका शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आत्महत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोधुआ गांव निवासी 55 वर्षीय पन्नालाल रजक पुत्र भग्गन रजक ने सोमवार की रात्रि बगल के आम के पेड़ में गले मंे फाँसी का फन्दा लगाकर संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर विवेक कुमार तिवारी मौके पर पहंुचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बताते हैं कि क्षेत्र के गोधुवां गाँव निवासी पन्नालाल रजक चार पुत्र हैं। चारो मुम्बई में रहकर नौकरी करते है और विगत दो वर्ष पूर्व पत्नी किसी के साथ मुम्बई भाग गयी। लोगों का कहना है कि पन्नालाल रजक कुछ नशेड़ी था और अपने भतीजो के साथ गांव पर ही रहता था। लगभग एक माह पूर्व भतीजे की शादी पड़ी थी पन्नालाल ने अपने बेटों से शादी में शामिल होने के लिए कहा लेकिन कोई बेटे नही आए तभी से पन्नालाल और खोया-खोया रहता था। सोमवार की रात्रि भोजन करने के बाद जब सब सो गए तब पन्नालाल घर के निकट आम के पेड़ से गले मे फाँसी का फन्दा लगाकर झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। मंगलवार को सुबह जब घरवाले उठे तो पन्नालाल का शव आम के पेड़ से लटक रहा था। परिजनों ने तत्काल मुंगराबादशाहपुर पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहंुचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।