नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में आज उत्सव का नजारा दिखाई दिया। शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल के निर्देश पर सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव के रूप मैं कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों का स्वागत किया गया और उन्हें पहले दिन ही मुफ्त शैक्षणिक वस्तुएं भी प्रदान की गई।
मुंबई पब्लिक स्कूल सांताक्रुज पूर्व हिंदी शाला के प्रभारी मुख्याध्यापक डॉ. नागेश पांडे के नेतृत्व में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने गेट पर खड़े होकर आने वाले सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें गिफ्ट भी दिया गया। पूरे स्कूल में उत्सव का माहौल दिखाई दिया।
स्कूल में सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहां सभी बच्चे फोटो निकालने के साथ-साथ अपने मन की बात भी कह रहे थे। काफी दिन बाद स्कूल आने पर बच्चों में जोश और उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था। सभी बच्चे पहले ही दिन मुफ्त शैक्षणिक वस्तुएं पाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे।
डॉ नागेश पांडे के अलावा वरिष्ठ शिक्षक विजय यादव,भारत पांडे, श्रीप्रकाश त्रिगुणायत, रतिराम पाल, जनार्दन यादव, बृजेश यादव, अंजू चौबे, दीपिका सोरते, इंद्रसेन चौबे, शारदा कांदलगांवकर, अरुणा चौधरी और मनीषा कांबले ने पूरे समय तक उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।सजावट रूतजा कस्बे ने किया।
0 टिप्पणियाँ