जौनपुर: ढाई माह बाद तहसील के न्यायालयों में हुआ कार्य | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बार- बेंच के बीच जमी बर्फ पिघली
केराकत जौनपुर। वादकारियों के लिए गुरु वार खुशी का दिन रहा क्यों कि ढाई माह बाद बार-बेंच की बीच में जमी बर्फ पिघलते ही तहसील के सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य शुरू हो गया और उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय व नायब तहसीलदार न्यायालय में अधिवक्ताओं व वादकारियों की काफी भीड़ देखने को मिली। एक अर्से बाद अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त होते ही अधिवक्ताओं को अपने मुकदमों को लेकर न्यायालय में बहस व पैरवी करते हुए देखा गया, वहीं वादकारियों में भी काफी खुशी देखने को मिली। खास तौर से वादकारियों में इस बात को लेकर उनके मन में उम्मीद की किरण जगी कि अब न्यायालय में हमें शीघ्र न्याय मिलकर रहेगा। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा व तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार द्वय हुसैन अहमद व अमित कुमार सरोज ने पूछने पर बताया कि अच्छे माहौल में न्यायालय में कार्य बहुत ही खुशनुमा माहौल हुआ। वादकारियों के हित में न्यायालय का चलना जरूरी होता है, न्यायालय में कार्य सुचारू रूप से संचालित होने वादों को निपटाने में तेजी आयेगी,तथा वादकारियों का हित हो सकेगा। वहीं तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, अखिलेश कुमार पांडेय, उदयराज कन्नौजिया, राजेश पांडेय, शारदा यादव , मुकेश शुक्ला आदि अधिवक्ताओं का कहना था कि वादकारियों का हित सर्वोपरि होता है। गुरु वार को एक अच्छे माहौल में न्यायालय में कार्य करने में सुखद की अनुभूति हुई है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |