जौनपुर: शिविर में पीएम किसान योजना के तहत समस्याओं का हुआ निस्तारण | #NayaSaveraNetwork
![]() |
केशवपुर में लगे कैंप में मौजूद कर्मचारी व लाभार्थी। |
नया सवेरा नेटवर्क
खंड तकनीकि प्रबंधक ज्ञानेश्वर मिश्र ने किसानों की सुनी समस्याएं
जौनपुर। विकास खण्ड धर्मापुर क्षेत्र के थाना सरायख्वाजा अन्तर्गत ग्राम केशवपुर में ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य की अध्यक्षता में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत शिविर लगाया गया। जिसमें कृषि विभाग से खंड तकनीकि प्रबंधक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने शिविर में आये हुए किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया। गौरतलब हो कि पीएम किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण योजना के रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में कैंप का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है जो कि 10 जून तक जारी रहेगा। इसी क्रम में धर्मापुर विकास खंड के सरायख्वाजा थानांतर्गत ग्राम केशवपुर में लगे कैंप में किसानों से आवेदन पत्र लिया गया। खंड तकनीकि प्रबंधक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि ऐसे कृषक जिनको किसी तकनीकी कारणों से किसान सम्मान निधि की धनराशि नहीं मिल रही है। उनके निस्तारण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है। साथ ही जो पात्र किसान इस योजना का लाभ अब तक नहीं ले सके हैं उनके आवेदन पत्र लिये जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से जिन लोगों का बैंक खाता नहीं था या जिनक े खाते में एनपीसीआई नहीं हुआ था जिसके कारण किसान सम्मान निधि का धन रूका हुआ था उन लोगों का जिले के प्रधान डाकघर से आये ग्रामीण डाक सेवक सैयद फैजान आब्दी द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में किसान प्रीमियम खाता खोला गया। शिविर में आए कुल 67 शिकायतों में से 39 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यक अभिलेख लेकर कार्यवाही की जा रही है। श्री मिश्रा ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी कृषक किसान सम्मान निधि की धनराशि से वंचित नहीं होना चाहिए उसके लिए जो भी जरूरी उपाय हो किए जाएं। इस मौके पर सीएसएसी से कैलाशनाथ यादव, कृषि विभाग से आशीष जायसवाल, लेखपाल उमेशचंद यादव, सफाईकर्मी में राजेश बिन्द, कुसुम शर्मा व अरविन्द बिन्द उपस्थित रहे। केशवपुर में लगे कैंप को सफल बनाने में ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य का विशेष योगदान रहा।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |