एलोवेरा समेत ये 4 चीजें ‘सनस्क्रीन’ से कम नहीं, ऐसे करें इनका इस्तेमाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गर्मियों में स्किन का डार्क पड़ना आम बात है क्योंकि तेज गर्मी और धूप की वजह से त्वचा को नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा यूवी रेव्स की वजह से भी स्किन डार्कनेस का शिकार बनती है. गर्मी हो या सर्दी हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना जरूरी है.
मार्केट में सनस्क्रीन से जुड़े प्रोडक्ट्स की भरमार है. लोगों में कंफ्यूजन रहती है कि किसका इस्तेमाल किया जाए. अगर किसी सनस्क्रीन में केमिकल हो तो त्वचा पर कई दूसरी समस्याएं हो सकती हैं.
वैस घर में कुछ ऐसी चीजें मौजूद होती है जो देसी सनस्क्रीन की तरह काम करती है. इसमें एलोवेरा समेत कई चीजें शामिल हैं. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में और जानें आप किस तरह इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आलू का रस
लगभग हर सब्जी में शामिल होने वाला आलू त्वचा की बेहतर तरीके से देखभाल कर सकता है. इसमें मौजूद स्टार्च स्किन पर हुई पिगमेंटेशन या डार्कनेस को दूर करता है. गर्मियों के दौरान हफ्ते में दो बार रात में सोने से पहले स्किन पर इसका रस लगाएं. इस देसी सनस्क्रीन से त्वचा कुछ ही दिनों में ग्लोइंग नजर आने लगती है. ध्यान रहे कि इसे चेहरे पर लगाने से पहले पैच चेस्ट जरूर कर लें.
- खीरा है कारगर
स्किन को डार्कनेस से बचाना है तो इसमें नमी को बनाए रखने की कोशिश करें. इसके लिए आप रात में सोने से पहले खीरे का पानी चेहरे पर लगा सकते हैं. खीरे का रस निकाल लें और रूई से स्किन पर अप्लाई करें. हाइड्रेशन मिलने से स्किन अंदर से रिपेयर हो पाती है और ग्लो कर पाती है. वैसे दिन में सनस्क्रीन लगाना न भूलें
- एलोवेरा
स्किन केयर में एलोवेरा बेस्ट है. एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों वाले एलोवेरा के इस्तेमाल से स्किन में निखार आ पाता है. साथ ही वह डार्कनेस या दूसरी प्रॉब्लम से भी दूर रहती है. आप रोजाना चेहरे पर एलोवेरा को लगा सकते हैं क्योंकि इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं हैं.
- टमाटर का रस
चेहरे पर आई डार्कनेस या कालेपन को दूर करने के में टमाटर का रस भी बेस्ट है. इसे स्किन पर अप्लाई करना आसान है और रिजल्ट भी बेस्ट मिलते हैं. आप टमाटर को चेहरे पर रगड़कर भी इसकी देखभाल कर सकते हैं.
![]() |
| Advt |
![]() |
| विज्ञापन |

%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)
