वाराणसी: संविवि के 36वें कुलपति बने प्रो. एके त्यागी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बुधवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 36वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। प्रो. हरेराम त्रिपाठी के नागपुर संस्कृत विवि के कुलपति बनने के बाद राजभवन ने प्रो. त्यागी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। बुधवार को दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने संस्कृत विश्वविद्यालय का कार्यभार ग्रहण किया।

संस्कृत विश्वविद्यालय में दोपहर के वक्त पहुंचे प्रो. आनंद कुमार त्यागी को वरिष्ठ आचार्या प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण कराया। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों और वरिष्ठ आचार्यों से परिचय प्राप्त किया और विश्वविद्यालय की मौजूदा स्थिति जानी। प्रो. त्यागी ने कहा कि यह संस्था देश ही नहीं बल्कि विश्व के लिए एक आस और ध्यान का केन्द्र है। प्रधानमंत्री ने भी इस परिसर का दौरा किया और यहां की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए शासन प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि संस्था से जुड़े या सम्बद्ध अन्य संस्कृत कॉलेजों की अनवरत मानिटरिंग की जरूरत है। उन्होंने छात्र सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया और कहा कि इसी से विश्वविद्यालय की छवि बनेगी। इस मौके पर उपकुलसचिव केशलाल, काशी विद्यापीठ के उपकुलसचिव हरीशचंद्र, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो.जितेन्द्र कुमार शाही, प्रो.हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो.महेंद्र पांडेय, प्रो.राजनाथ, प्रो.विजय कुमार पांडेय, प्रो.अमित कुमार शुक्ल, डॉ. पद्माकर मिश्र, डॉ.रविशंकर पांडेय सहित काशी विद्यापीठ के शिक्षक भी रहे।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें