जौनपुर: तीन जालसाज गिरफ्तार, 15 लाख के गहने बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आरोपी भेजे गये जेल, पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
जौनपुर। जिले की एक महिला को झाड़फूक का झासा देकर बहला फुसलाकर उसके गहने, जमीन के कागजात व फर्जी मुख्तारनामा तैयार करने के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दी है। इन आरोपियों के पास से 15 लाख रूपये के गहने और जमीन का कागज बरामद हुआ है। इससे पूर्व इस मामले में बीते दो जून को तीन लोगो को पुलिस पकड़कर जेल की सलाखो के पीछे भेज चुकी है।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर मोहल्ले के निवासी मदीना पत्नी सलीम को जालसाजो ने झाड़फूक के चक्कर में फंसाकर उसका सोने चांदी का जेवरात, कीमती जमीन का कागज हथिया लिया उसके फर्जी कागज तैयार करके खुद जमीन का मुख्तार बन गये। जब इसकी जानकारी महिला को हुई तो उसने तत्काल मछलीशहर कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस ने धारा-342, 343, 365, 395, 419, 420, 467, 468, 471, 506, 34, 412 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिशे दी जा रही थी कि रविवार को खाखोपुर बाजार के पास से मुख्य अभियुक्त शब्बीर अहमद उर्फ पप्पू पुत्र स्व. मुकुरूद्दीन निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के साथ अभियुक्तगण तारिक वसीम पुत्र स्व. मोहम्मद वसीम निवासी नेशनल सिनेमा रोड खैराबाद थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर व हमीद पुत्र नजीर निवासी गौहानी थाना पवारा जनपद को खाखोपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |