नया सवेरा नेटवर्क
डॉ. केपी सिंह, डॉ. सुधा सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ, छात्र जीवन से जुड़ी यादों को किया साझा
जौनपुर। Paarth Global Academy के उद्घाटन के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में Dr. K.P. Singh M.D. Card D.M.( Cardiology) Shubham Hospital Varanasi एवं विशिष्ट अतिथि Dr. Sudha Singh M.D. Gynocology Shubham Hospital Varanasi थे। दोनों ने फीता काट कर Paarth Global Academy संस्था के संदर्भ में अपना विचार व्यक्त करते हुए टीडी इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र से जुड़ी हुई यादों को साझा किया। स्व. पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह ( वकील साहब) के द्वारा स्थापित मानवीय और नैतिक एवं बौद्धिक मूल्यों की पारिवारिक विरासत को सहेजने और आगे बढाने पर बल दिया।
वकील साहब के आदर्शों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं : डॉ. सुधा सिंह
विशिष्ठ अतिथि डा. सुधा सिंह ने इस अवसर पर सुरेंद्र प्रताप सिंह वकील साहब के मूल्यों और आदर्शो की परंपरा को अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने का संदेश दिया। Paarth Global Academy को इसी पारिवारिक विरासत को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को शिक्षित करने का संदेश दिया।
संस्थान को ऊंचाइयों पर ले जाऊंगी : शिप्रा सिंह
Paarth Global Academy की प्रिंसिपल शिप्रा सिंह ने अपने पद को ग्रहण करते हुए ईश्वर और अपने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं इस शिक्षण संस्थान को ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा किया। शिप्रा सिंह ने Child centred education, Inclusive Education और बच्चों के All round Development जैसे टॉपिक पर बल देते हुए इस संस्थान को आगे ले कर जाने के लिए कहा। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनपद के प्रतिष्ठित लोग कार्यक्रम में पहुंचे
इस अवसर पर जनपद के प्रतिष्ठित लोगों में रघुराज सिंह पूर्व विधायक, सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक, सुरेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख, राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रबंधक टी.डी. कॉलेज जौनपुर, प्रो. प्रकाश सिंह अध्यक्ष टी.डी. कॉलेज, सत्य प्रकाश सिंह प्रबंधक टी.डी. इंटर कॉलेज, राजीव कुमार सिंह प्रबंधक मेहरावा डिग्री कॉलेज, डा. राधे श्याम सिंह पूर्व प्राचार्य टी.डी. कॉलेज, डा. ए के. सिंह पूर्व प्राचार्य टी.डी. कॉलेज, बिंद प्रताप सिंह सदस्य टी.डी. कॉलेज आदि उपस्थित रहे। शहर के ख्याति प्राप्त डॉ. रजनीश श्रीवास्तव, डा. स्मिता श्रीवास्तव, डा. मनमोहन सिंह, डा. विनोद कुमार सिंह, डा. प्रियम्बदा, डा. एस.एन. वर्मा, डा. शैलेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि डा. के.पी. सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि डा. सुधा सिंह का स्वागत किया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अमृत लाल उप कुल सचिव, डा. बबिता सहाय कुल सचिव, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. संदीप सिंह, डा. अमित वत्स, श्याम जी श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र मौर्य उपस्थित रहे।
जौनपुर शहर के विभिन्न महाविद्यालयों से शिक्षक डा. चंद्रलेखा सिंह, डा. शशि सिंह, डा. गीता सिंह, डा. माया सिंह, डा. आर.एन ओझा, डा. महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डा. विजय कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, डा. सूर्य प्रकाश अध्यक्ष लॉ टी.डी. कॉलेज उपस्थित रहे। अन्य महाविद्यालयों से डा. अनामिका सिंह, डा. सुनीता गुप्ता, डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डा. चित्रलेखा सिंह, डा. निशा सिंह, डा. मुक्ता राजे आदि उपस्थित रही।
भव्य सुंदरकांड का पाठ भी आयोजित
डा. संतोष सिंह, डा. दलसिंगार सिंह के निर्देशन में भव्य सुंदरकांड का पाठ भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में पार्थ ग्लोबल अकादमी की निर्देशक डा. सरोज सिंह और प्रबंधक डा. सत्येंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के व्यक्तिव पर प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया। आए हुए आगंतुकों के प्रति भी धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया। सभी कार्यक्रमों के आयोजन में स्मित सिंह, स्पृहा सिंह, प्रबल कुमार, योगेश सिंह, श्यामेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य परिवार के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ