NTA ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी 2023 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे इस आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड देख व डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि NTA ने 30 अप्रैल को नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी थी. नीट यूजी 2023 की परीक्षा देश भर में और भारत के बाहर 499 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन किया जाएगा. बता दें कि नीट यूजी 2023 की परीक्षा 7 मई को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होने वाली है.
एनटीए परीक्षा स्थल, समय, रिपोर्टिंग समय और अन्य डिटेल्स के बारे में एडमिट कार्ड के माध्यम से ही सूचित करेगा. इस वर्ष NTA NEET परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. एनईईटी प्रवेश पत्र पर नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहने की सलाह दी जाती है.
नीट यूजी प्रश्न पत्र 2023 में तीन नीट विषयों - फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से 200 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल होंगे. प्रत्येक विषय में क्रमशः 35 और 15 प्रश्नों के दो खंड शामिल किया जाएगा.
- जानें कैसे डाउनलोड करें नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड?
सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर दिए गए नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी
यहां आप अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
आप इसे भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें.
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |