प्रयागराज: डेंगू में कारगर नहीं नारियल का पानी और पपीता: डॉ. केके गुप्ता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) की ओर से रविवार को सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. वाईआर यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने न्यूरो से संबंधित बीमारियों और नवीनतम अनुसंधान पर विचार व्यक्त किए।
विशिष्ट अतिथि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे आधुनिक शोध से परिचित कराना है। संगोष्ठी में आए बीएचयू में मेडिसिन विभाग के डॉ. केके गुप्ता ने ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में डेंगू की बीमारी के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस है।
डेंगू के बारे में प्लेटलेट्स कम होने से कोई खतरा नहीं रहता है। यह कॉमन बीमारी है। डेंगू में नारियल का पानी व पपीता का बीज कारगर नहीं होता। डेंगू का असर जुलाई से अक्तूबर तक रहता है। डेंगू टाइगर मच्छर के काटने से होता है। डेंगू एक ही परिवार में तीन तरह से फैलता है। डेंगू होने पर दवाओं के साथ ताजे फल का रस, नमक और नीबू जरूर पीना चाहिए।