यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर्स लिस्ट | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आज सिविल सेवा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार जो इंटरव्यू में उपस्थित हुए थे, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. 

रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. UPSC Interview खत्म होने के 5 दिन बाद ही नतीजे जारी कर दिए गए हैं.

इशिता किशोर ने टाॅप किया है. वहीं गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक और उमा हरथी ने आल इंडिया तीसरी रैंक प्राप्त की हैं. UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे.

 मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी और परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इंटरव्यू 18 मई 2023 को संपन्न हुआ.

  • UPSC CSE में 933 पास

यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ में नियुक्ति के लिए कुल 933 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. 933 सफल अभ्यर्थियों में से 345 सामान्य वर्ग के हैं, 99 ईडब्ल्यूएस के, 263 ओबीसी के हैं, 154 एससी के हैं, 72 एसटी वर्ग के शामिल हैं.

इस परीक्षा के जरिए आईएएस 180, आईएफएस के 38, आईपीएस के 200, केंद्रीय सेवा समूह ‘ए’ के लिए 473 और समूह ‘बी’ सेवाओं के लिए 131 पद भरे जानें हैं. रिजल्ट से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

  • यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक.

UPSC IAS Result ऐसे चेक करें रिजल्ट

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए UPSC 2022 Final Result के लिंक पर क्लिक करें.

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब रोल नंबर की मदद से चेक करें.  

*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ