आईएएस में चयनित होकर अनिरुद्ध पांडेय ने बढ़ाया प्रयागराज का गौरव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। पिछले दिनों घोषित हुये यूपीएससी प्रतियोगिता स्पर्धा के परिणामों में ६४ वी रैंक प्राप्त करने वाले अनिरुद्ध पांडेय ने प्रयागराज का गौरव बढ़ाया है। अनिरुद्ध की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय,सीबीएससी पैटर्न से हुई। पिता सैन्य सेवा में रहने के कारण अनिरुद्ध का देश के कई शहरों में शिक्षार्जन हुआ। प्रतापगढ़ माता वाराही देवी मंदिर के निकट बसीरपुर ग्राम सभा के निवासी अनिरुद्ध पांडेय ने एमएनआईटी से बीटेक करने के बाद निरंतर प्रतियोगी परिक्षाओं पर ध्यान केंद्रित किया। 

अनिरुद्ध पांडेय के जीवन पर उनके पिता आदर्श पांडेय माता मंजू पांडेय के साथ मामा ज्वाइंट जीएसटी कमिश्नर प्रमोद दुबे का गहरा प्रभाव रहा। अनिरुद्ध पांडेय की सफलताओं का जिक्र करे तो जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, नायब तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक जैसे अहम जिम्मेदारी भरे पदो को अर्जित करने के बाद वर्ष 2022 की यूपीएससी परिक्षा में पूरे देश में ६४ वी रैंक प्राप्त कर प्रयागराज के नाम को गौरवान्वित किया है। 

दो भाई एक बहन में अनिरुद्ध पांडेय सबसे बड़े है। छोटी बहन एमबीबीएस कर रही है तो छोटा भाई १२ अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर तैयारी कर रहा है। अनिरुद्ध पांडेय की इस सफलता पर क्षेत्र के अनेकों लोगो ने अपनी शुभकामना एवं आशिर्वाद प्रदान किया है। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से एड. अश्विनी शुक्ला, शारदा पाठक, एड. अनमोल दुबे, नागेंद्र दुबे, रोहित दुबे, अनिल नरेंद्र उपाध्याय, भरत तिवारी, अनुपम दुबे, राजेंद्र यादव, राकेश दुबे, एड.उमेश दुबे, अमित दुबे, राजेश पांडेय, बालकृष्ण मिश्र, विद्याधर शुक्ला, अरुण दुबे, लल्ला शुक्ला, राघवेन्द्र शुक्ला, बालकृष्ण शुक्ला, सत्यप्रकाश दुबे (पम्मू) आदि ने अपनी शुभेच्छा अनिरुद्ध को प्रदान की है। 


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*Admission Open: UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US:. 9415234208, 9648531617, 9839155647 | NayaSaveraNetwork*
Advt.

नया सबेरा का चैनल JOIN करें