प्रयागराज: श्रद्धा, उल्लास से मनाई गई शनिदेव जयंती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। श्री शनि परिवार सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को अतरसुइया स्थित शनि मंदिर में शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई। भक्तों ने जयंती को शनि दीपावली के रूप में मनाया।
शनिधाम अतरसुइया में सुबह छह बजे मंदिर के कपाट खुलते ही दर्शन-पूजन शुरू हो गया। मंदिर के पुजारी पराग महाराज, शिवम सेठ, डॉ. सुनील पांडेय, सत्यप्रिया ने शनिदेव का पंचामृत स्नान और जलाभिषेक किया।
इसी क्रम में महाआरती के साथ प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ। सायंकाल पांच बजे से शनिदेव का फूलों से मनोहारी शृंगार किया गया। शनि तीर्थ मंदिर डांडी महेवा में भी दर्शन-पूजन शृंगार किया गया। रात दस बजे बजे महाआरती के साथ शनि देव की स्तुति की गई।
डॉ. कार्तिकेय शर्मा, डॉ. सुनील पांडेय, डॉ. शंकर दयाल श्रीवास्तव, अविनाश खन्ना, प्रियंका अग्रवाल, जेपी धवन, कृष्ण कुमार यादव, रामबाबू यादव, दिव्यांश गुप्ता, स्वाति सेठ, विकास गुलाटी, साक्षी सेठ, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।