जौनपुर: महिला व उसके बच्चों को दबंगो ने पीटा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के कजगांव बदलपुर गांव में दबंग पिता पुत्र ने एक महिला तथा उसके दो बच्चों को मार पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीडि़तों को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। उक्त गांव निवासी बिंदु पत्नी उमानाथ यादव ने तहरीर में आरोप लगाया कि मेरे पति को बहला फुसलाकर पड़ोसी विनोद यादव ने कजगांव बाजार के चार दुकानों को अपने नाम करवाने के फिराक में हैं। जब हमने विरोध किया तब विनोद तथा उनके पुत्र अंशु यादव ने लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में बिंदु के सिर तथा हाथ मे काफी गम्भीर चोट आयीं। तथा उसके पुत्र आर्यन यादव 17 वर्ष,अंश यादव 15 वर्ष को भी अंदरूनी चोट आयीं। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।