नया सवेरा नेटवर्क
हिंदुस्तान मानवाधिकार संघ की बैठक में उठा मुद्दा
जौनपुर। भ्रष्टाचार के बढ़ते अपराध के विरोध स्वरूप जिला कैंप कार्यालय में हिंदुस्तान मानवाधिकार संगठन की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मानवाधिकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अध्यक्षता पूर्व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दिवानी न्यायालय अब्बास हुसैन ने किया और संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी हसनैन कमर दीपू ने किया। इस अवसर पर हिंदुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश प्रभारी/महा सचिव वकार हुसैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं की रंग दारी से लोगों को मुक्ति दिला कर सराहनीय कार्य किया है, परन्तु प्रदेश की 25 करोड़ जनता सरकार में बैठे नोकर शाही में बैठे माफियाओं से कब मुक्ति पाएगी। श्री हुसैन ने उदाहरण के तौर पर कहा, केवल जौनपुर में 600 से अधिक स्वारी ढोने वाले वाहनों से प्रति वाहन 500 रु पए प्रति माह पुलिस रंग दारी की तरह वसूल रही है। आरटीओ दफ्तरों में डीएल के नाम पर 1100 रु पए के स्थान पर आवेदको से 6 हजार रु पए माफियाओं की तरह ही वसूला जा रहा है। इसी तरह चकबंदी विभाग के माफिया गरीब किसानों से विभिन्न हथकंडे से डरा कर रि·ात के रूप में रंग दारी ही वसूल रहे है। इसलिए मुख्य मंत्री इन नोकर शाह माफियाओं से 25 करोड़ जनता को मुक्ति दिलाएं। इस अवसर पर हिंदुस्तान मानवाधिकार संगठन में कुछ नए सदस्य व पदाधिकारियों की नियति की गई, जिनमे जौनपुर दिवानी न्यायालय के अधिवक्ता सकलैन हैदर को विधि सलाहकार, शिवानंद यादव को जिला उपाध्यक्ष ,नौशाद अली को संस्था का सूचना एवं प्रेस विज्ञप्ति प्रभारी नियुक्त किया गया। जिन्हे पीएनबी के पूर्व प्रबंधक व समाजसेवी ज्ञान कुमार के हाथांे परिचय पत्र दिया गया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ